मधुबन होटल के पास हुई घटना
Ormanjhi: रांची रामगढ़ मुख्य मार्ग NH 33 पर गुरुवार देर रात को ट्रेलर ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी. घटना मधुबन होटल के पास की है. बताया जाता है कि रांची से रामगढ़ की ओर जा रही ट्रेलर ने खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मारी. इससे ट्रेलर गाड़ी के परख्च्चे उड़ गये. सड़क दुर्घटना में ट्रेलर का उपचालक बुरी तरह जख्मी हो गया.
ओरमांझी पुलिस पहुंची
घटना की जानकारी मिलने पर ओरमांझी पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने घायल उपचालक को इलाज के लिये जल्द ही निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. दुर्घटनास्थल से थोड़ी दूर पर खड़े मालवाहक वाहनचालक ने बताया कि हमलोग रोड़ किनारे खाना बना रहे थे. उसी समय जोरदार आवाज हुआ. देखा कि पास में ही दो वाहनों में भिड़ंत हो गया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/investigation-under-sari-survey-of-97411-people-in-panchayats/75997/">धनबाद
: पंचायतों में 97411 लोगों की हुई SARI सर्वे के तहत जांच, 145 ग्रमीणों में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण मिले
कहा कि उपचालक गाड़ी के नीचे दबा हुआ है. जल्द ही हमने अपनी गाड़ी का जैक लगाकर उसे बाहर निकाला. घटना देख कर लगता है कि चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है. ड्रावर को नींद आने से यह घटना घटी है. पुलिस वाहन जब्त कर ओरमांझी थाना ले गयी है.
[wpse_comments_template]
इसे भी पढ़ें-ओरमांझी">https://lagatar.in/outside-crowd-seen-at-ormanjhis-vaccination-center-resentment-among-local-people/67198/">ओरमांझी
के टीकाकरण केंद्र पर दिखी बाहरी लोगों की भीड़, स्थानीय लोगों में नाराजगी
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/19-lakh-beneficiaries-of-ranchi-district-are-getting-free-two-months-of-food-grains/72880/">रांची
जिले के 19 लाख लाभुकों को निःशुल्क मिल रहा दो महीने का अनाज
इसे भी पढ़ें- खूंटी-रांची">https://lagatar.in/large-tree-collapsed-near-tjana-on-khunti-ranchi-road-traffic-disrupted/72873/">खूंटी-रांची
मार्ग पर तजना के पास गिरा बड़ा पेड़, आवागमन हुआ बाधित